तिब्बती बौद्ध ही दलाई लामा के उत्तराधिकारी का चयन करेंगे, चीन दखलंदाजी न करे: अमेरिका

अमेरिका ने गुरुवार को कहा कि दलाई लामा के उत्तराधिकारी को चयन करने का हक चीन सरकार को नहीं, बल्कि तिब्बती बौद्धों के पास है। इस प्रक्रिया को पूरा करने में अंतरराष्ट्रीय समुदाय को आगे आना चाहिए। संगठन इंटरनेशनल रिलीजियस फ्रीडम के विशेष राजदूत सैम ब्राउनबैक ने संवाददाताओं से कहा, “अंतरराष्ट्रीय समुदाय को यह स्पष्ट होना चाहिए कि दलाई लामा का उत्तराधिकारी निर्धारित करने का अधिकार चीन सरकार के पास नहीं है। इसका निर्धारण तिब्बती बौद्धों द्वारा होना चाहिए।”


ब्राउनबैक ने कहा, “संयुक्त राष्ट्र को इस मामले को तत्परता से उठाने की जरूरत है। यूरोपीय देशों की जो भी सरकार धार्मिक स्वतंत्रता और मानवाधिकारों के बारे में परवाह करती है, उन्हें इस मुद्दे पर बोलना चाहिए। मुझे लगता है कि यह ऐसा मुद्दा है जिसे लेकर अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं को साफगोई से सामने आना चाहिए। साथ ही उन्हें इस पूरी प्रक्रिया को सफल बनाने के लिए प्रयास करना चाहिए।”